सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमरी 01 निलम्बित, 02 को कारण बताओ नोटिस

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

 सीजन में खाद एवं बीज को ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी के आदेश पर झारखंड की सीमा से लगे विन्डमगंज एवं दुद्धि में खाद एवं बीज के दुकानों पर औचक छापेमारी की कार्यवाही की गई।सीमावर्ती कस्बे विन्डमगंज में 06 एवं दुद्धि कस्वे में 13 दुकानों का का निरीक्षण किया गया जिसमें विशाल बीज एवं खाद भंडार (प्रो0अजीत कुमार)का प्राधिकार पत्र /लाइसेंस निलंबित करते हुए खाद एवं बीज के विक्रय को प्रतिबंधित किया गया था,इस प्रतिष्ठान द्वारा कृषकों को कैस मेमो न देने,लाइसेंस न दिखाने,स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर न रखने आदि अनियमितता के कारण निलंबित किया गया। इसमें में अंकेश ट्रेडर्स (प्रो0अंकेश कुमार) एवं में0चंदन बीज भंडार (प्रो0चंदन कुमार)को प्रतिष्ठान पर पाई गई अनियमितताओं के लिए दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एग्रो स्टार कंपनी(प्रजाति पैडी रिसर्च 2211) एवं विंध्याचल सीड्स(प्रजाति MTU 1010) के धान के बीजो के संदिग्ध प्रतीत होने पर नमूने गृहीत कर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजा गया। दोनों कस्बो में अफरा तफरी का माहौल रहा दुकानदार दुकान छोड़कर कर भाग गए जिन्हे नोटिस जारी किया जा रहा है।जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष गहन निगरानी की जा रही है,। कृषक शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है,कृषकों का शोषण करने वाले एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद एवं वीज का अबैध व्यापार, कालाबाजारी एवं ओवर रेटिंग को किसी भी स्थिति में बर्दास्त किया जाएगा।दोषी पाए जाने पाए उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक बस्तु अधिनियम 1955 के प्राविधानों के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।कृषकों से अपील की जाती है कि वे बाजार से गुणवत्तापूर्ण खाद एवं बीजो को क्रय करते समय बिल/कैश मेमो जरूर प्राप्त करें।जनपद में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *