बिना भेदभाव सभी वर्गों तक योजनाओं का पहुंच रहा है लाभ : राज्यमंत्री सरकार की नियत, गरीबों का होे उत्थान : सदर सांसद

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत 300 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी दी गई। आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों, शोषितों, वंचितों किसानो, मजदूरो, महिलाओं सहित सभी वर्गों को बिना भेदभाव संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सरकार जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर व कटिबद्व है। उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, उज्ज्वला गैस, आवास आदि को लेकर संचालित विभिन्न योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है तथा उनके आर्थिक उन्नयन के लिए प्रयत्नशील है।
सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की नीति व नीयत गरीबों के उत्थान के साथ-साथ उनके जीवन स्तर में परिवर्तन लाने की है। इस उद्देश्य से अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है, जिसका लाभ उन्हें प्राप्त हो रहा है। स्वास्थ्य की दिशा में आयुष्मान कार्ड जिसके तहत 5 लाख की दवा मुफ्त है, संचालित है। पेंशन के तहत वृद्धा, निराश्रित महिला पेंशन, किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, छोटे व्यवसायियों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लागू है। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि चलाई गई योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे। कोई वंचित न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी कटिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उसका लाभ सभी तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नही रखा जाएगा। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने भी संबोधित किया। संचालन जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *