शुखनन्दन, कलाधर एवमं वेद भारत बने धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के राष्ट्रीय कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य – विनय श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह


धन्वंतरी पतंजलि योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय महिला प्रभारी एवमं संस्थापक अनामिका अग्निहोत्री एवमं मुख्य राष्ट्रीय युवा प्रभारी विनय श्रीवास्तव की संयुक्त सन्तुस्ति एवमं योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक  के निर्देशानुसार धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की मुख्य कार्यकारिणी में सह ट्रस्त्री सुखनंदन चौरसिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कलाधर तिवारी एवमं सोनभद्र सांसद प्रतिनिधि वेद भारत को संस्थान का मुख्य केंदीय सह प्रभारी मनोनीत किया जाता है । जल्द ही आयुष मंत्रालय के सहयोग एवमं धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान में उतर प्रदेश सोनभद्र जिले में होने वाली योग महोत्सव में विभिन्न योग प्रतिभागियों का जनसैलाब उपस्थित होगा ।
धन्वतरी पतंजलि योग संस्थान की संस्थापक आकृति पोखरियाल एवम संस्थान के सह ट्रस्टी एवमं युवा प्रभारी विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही सितम्बर माह में ही होगा संस्थान जीवम आयुष मंत्रालय के सहयोग से योग प्रतियोगिता जिसमे उत्तर प्रदेश के मंत्री भी होंगे शामिल । लगातार संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने संस्थान के मूल उद्देश्य के पूर्ति के योग,आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति , एक्युप्रेशर चिकित्सा पद्धति एवम जनकल्याण के आम जन मानस को समाज एवम स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न जिले,प्रदेशों के साथ के साथ इंटरनेशनल लेवल पर धन्वंतरी पतंजलि संस्थान के लोगो के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है । संस्थान की इकाई विभिन्न देशों एवमं प्रदेशों में जैसे नेपाल देश ,ओडिशा,छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश,उत्तराखंड,दिल्ली, राजस्थान,जम्मूकश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड में लोगो जनजागरूकता के माध्यम से लोककल्याण का कार्य कर रही है ।संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी कहना है संस्थान स्वास्थ्य जागरूक के साथ साथ ऋषि परम्परा और अपनी मूल परम्परा को जीवित रखने के लिए सोनभद्र गुरुकुल शिक्षा पद्धति की स्थापना करना चाहते है ,जिससे भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता सदैव जीवित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *