सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में शनिवार को सम्मान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रधानमंत्री के परीक्षा पर तैयारी कार्यक्रम में भेजे गए निबंध को स्वीकार कर पीएम की तरफ से भेजे गए प्रशस्ति पत्र पाने वाले में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या ने कहा कि पढ़ाई के साथ शैक्षिक अन्य गतिविधियों में शामिल होने से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए छात्र-छात्राओं को निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली समेत अन्य प्रतियोगिताओं में शामिल होना चाहिए।
इसके बाद बीएसए ने बीईओ हिमांशु सिंह और स्कूल के निदेशक डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने मोहित सिंह, अर्चना यादव, दीपांजलि पांडेय, नाज परवीन, आयुष यादव, सहादत अली, दिव्या सिंह को पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य कुंदन सहाय, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।