सफल समाचार
आकाश राय
ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौरा खवासान के प्रधानाचार्य ज्ञानप्रकाश शुक्ला और प्रधान प्रदीप के बीच एमडीएम में हिस्सेदारी मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है। इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गई। वहीं स्कूलों में बच्चों के हिस्से में भी भ्रष्टाचार को देख सोशल मीडिया पर लोग प्रधानाचार्य की खिंचाई कर रहे हैं।
प्रसारित ऑडियो में प्रधानाचार्य ज्ञानप्रकाश शुक्ला ने प्रधान प्रदीप को फोन करके स्कूल में बनने वाले मध्याह्न भोजन में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर हिस्सेदारी की मांग की। कहा कि प्रत्येक माह एमडीएम में बच्चों को उपस्थिति से ज्यादा दिखाने का हिस्सा उसे दिया जाए। ऑडियो में प्रधान ने कहा कि वह ज्यादा पैसे मांग रहा है। कनवर्जन कास्ट में हेराफेरी के लिए प्रधानाचार्य लगातार दबाव बना रहा है।
इस तरह चार मिनट के ऑडियो में प्रधानाचार्य ने कई माह से बच्चों की संख्या ज्यादा दिखाकर चेक काटने की बात कही है। हालांकि अमर उजाला इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के खाने में प्रधानाचार्य कमीशनखोरी कर रहा है। अस्सी हजार के वेतन से भी उसकी इच्छा नहीं भर रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं अपने बचाव में प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने कहा कि प्रधान से मिड डे मील में टमाटर देने की मांग की गई। जिससे उन्होंंने नाराज होकर ऑडियो प्रसारित कर दिया।
प्रधानाचार्य द्वारा मध्याह्न भोजन के नाम पर पैसे मांगने की शिकायत मिली है। प्रसारित ऑडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नोटिस भेजा जाएगा। – शिवऔतार, खंड शिक्षाधिकारी, मांडा।