सेवरही थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी एक युवक रविवार को पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

तमकुहीरोड। सेवरही थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी एक युवक रविवार को पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
कोटवा गांव निवासी 45 वर्षीय कंचन रविवार की सुबह खेत देखने गए थे। पगडंडी के रास्ते जाने के दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे पास के पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूब गए। इससे उनकी मौत हो गई। सुबह करीब नौ बजे धान की रोपाई करने जा रहे मजदूरों ने पानी में शव देखकर शोर मचाया।

इसकी जानकारी होने पर पहुंचे ग्राम प्रधान शोभी यादव, राजेश यादव आदि ने घटना की जानकारी उनके परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पिपराघाट पुलिस चौकी के एसआई दिनेश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।
उधर, प्रभारी राजस्व निरीक्षक जयंत गुप्ता व हलका लेखपाल रविकांत कुशवाहा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *