सफल समाचार
मनमोहन राय
धर्म परिवर्तन का विरोध करना बजरंग दल के विभाग संयोजक पर भारी पड़ गया। उन पर जानलेवा हमला हुआ है। चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
ईसाई मिशनरियों के धर्म परिवर्तन का लगातार विरोध कर रहे बजरंग दल के विभाग संयोजक पर मंगलवार की रात जानलेवा हमला हुआ। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने उन्हें सीएचसी में भर्ती करवाया है। वहीं घटना की सूचना पर एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व सीओ राहुल पांडे भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताते चलें की मंगलवार को ही दिन में उन्हें कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। हमले के बाद पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा लिख तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपांशु उर्फ दीपक श्रीवास्तव नगर क्षेत्र के निवासी हैं। दीपांशु नानपारा कोतवाली क्षेत्र में प्रार्थना सभा की आंड़ में चल रहे ईसाई मशीनरी के धर्म परिवर्तन का लगातार विरोध और खुलासा कर रहे है। अब तक वो कई मुकदमे लिखवा चुके है। इसको लेकर ईसाई मिशनरियों के समर्थकों में नाराजगी है।
सूचना पर कोतवाल हेमंत गौड़ मौके पर पहुंचे और दीपक को सीएचसी में भर्ती करवाया। वहीं हमले की सूचना पर एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ राहुल पांडेय भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। कोतवाल ने बताया की अनिल पास्टर, रामनारायण, रोहित मौर्या समेत चार पर मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथे की तलाश जारी।