सफल समाचार
अजीत सिंह
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालक) बिचपई रावर्टसगंज सोनभद्र एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालिका) उरमौरा, रावर्टसगंज सोनभद्र में शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु कक्षा-9 से स्नातकोत्तर तक की कक्षओं में अध्ययन करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रवेश हेतु आवेदन पत्र वितरण किया जा रहा है जो छात्र/छात्रायें अपना प्रवेश छात्रावास मेें कराना चाहते है/चाहती है उनको सूचित किया जाता है कि प्रवेश से सम्बन्धित आवेदन पत्र सम्बन्धित संस्था के छात्रावास अधीक्षक/छात्रावास अधीक्षिका के कार्यालय में सम्पर्क कर दिनांक 10 अगस्त,2023 तक प्राप्त कर जमा कर सकते है। छात्रावास में छात्र/छात्राओं को तख्ता, कुर्सी एवं मेज निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें। छात्रावास में छात्र/छात्राओं की क्षमता कुल 48 का है। कुल क्षमता का 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं 30 प्रतिशत पिछड़े वर्ग/सामान्य वर्ग के आरक्षित है विकलांग छात्र/छात्राओं को वरियता प्रदान की जायेगी। छात्र/छात्रा से लिये जाने काश मनी एक मुश्त रूपये 100 प्रति छात्र/छात्रा (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) 200 रूपये प्रति छात्र/छात्रा (अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग), कमरे का किराया 25 रूपये प्रति छात्र/छात्र प्रति माह है।