स्टेशन पर समय से नहीं पहुंचने की वजह से लोग आरक्षित श्रेणी के टिकट भी कैंसिल करा रहे हैं

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। बुढ़वल-सीतापुर सेक्सन के पैंतीपुर-मोहम्मदाबाद, सरैयां रेल खंड पर कार्य होने से 16 ट्रेनें आंशिक रूप से 19 जुलाई तक रद्द कर दी गई हैं। जबकि दूसरी तरफ कई इलाकों में तेज बारिश के कारण ट्रेनों की चाल पर असर पड़ा है। ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। इस कारण आरक्षित श्रेणी के टिकट भी लोग कैंसिल करा रहे हैं।
तेज बारिश के कारण अंबाला समेत कई स्टेशनों के यार्ड में पानी और कुछ जगहों पर रेल लाइन के पास तक बारिश का पानी आने से ट्रेनों के संचालन पर बड़ा असर पड़ रहा है। इस कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है और विलंब से भी चल रही हैं। बुधवार को वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे लेट रही। पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट, शालीमार 2 घंटे, अहमदाबाद-गोरखपुर 2 घंटे 30 मिनट, काशी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट विलंब से सदर रेलवे स्टेशन पहुंची।

ये ट्रेनें हैं निरस्त
देवरिया। अप व डाउन बरौनी-आनंद बिहार स्पेशल, अमृतसर-समस्तीपुर, जयनगर-अमृतसर, सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस, कामाख्या-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस हैं। यह ट्रेनें 13 से 19 जुलाई तक विभिन्न तिथियों में निरस्त की गई हैं। जबकि शहीद एक्सप्रेस ट्रेन भी बुधवार को निरस्त रही। इस ट्रेन को मंगलवार को ही बरेली जंक्शन पर ही निरस्त कर दिया गया था, इस कारण बुधवार को यह ट्रेन सदर रेलवे स्टेशन पर नहीं आई।

सीतापुर रेलमार्ग पर कार्य हो रहा है। इस कारण कुछ ट्रेनें निरस्त हैं। शहीद एक्सप्रेस भी निरस्त है। 19 जुलाई तक कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
आई अंसारी, स्टेशन अधीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *