सफल समाचार
विश्वजीत राय
बारिश में भीगते देखकर घर में दी शरण, साथ में आए रिश्तेदारी के युवक ने की घिनौनी हरकत
भेजा गया जेल, दो समुदायों का मामला होने से गांव में था तनाव
खड्डा। घर में शरण लेने वाले परिवार के रिश्तेदार ने शरणदाता की नाबालिग बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी को ढूंढकर आरोपी को जेल भेज दिया।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरे समुदाय का मकान बन रहा है। बारिश की वजह से आसमान तले रहने वाले परिवार को परेशानी हो रही है। इसे देखकर पड़ोसी ने दूसरे समुदाय के परिवार को अपने घर में शरण दी। साथ में उसके रिश्तेदारी का युवक भी रहता था। चार जुलाई को रिश्तेदारी का युवक घर में शरण देने वाले व्यक्ति की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
पुलिस ने नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शेषा छपरा गांव निवासी रिश्तेदारी के युवक ईमामुद्दीन पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया। अपहृत किशोरी को पुलिस ने ढूंढ निकाला। कोर्ट में कलमबंद बयान में किशोरी ने दुष्कर्म की बात कही। पुलिस ने अपहरण की धारा में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी युवक ईमामुद़्दीन को पनियहवा से गिरफ्तार कर लिया। हनुमानगंज थाने के एसओ अजय पटेल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।