सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, बदमाश पहुंच से दूर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

मिश्रौली गांव में जिला बदर बदमाश को पकड़ेे गई पुलिस से हुआ था विवाद

कसया। दबिश देने गई पुलिस टीम से घर वाले उलझ गए और पुलिस के सामने से जिला बदर बदमाश भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में दरोगा की तहरीर पर आठ नामजद और सात अज्ञात पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक बदमाश हाथ नहीं लगा है।
थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी महबूब उर्फ यूनुस पर प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाई की थी। इसके बावजूद वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर घर पर रह रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो आकाश सिंह और शिवकुमार के नेतृत्व में बुधवार की शाम टीम ने दबिश दी। पुलिस से घरवाले उलझ गए और बदमाश महबूब भाग निकला। पुलिस और घरवालों के बीच धक्का मुक्की और नोंकझोंक भी हुई। किसी तरह पुलिस टीम वहां से थाने पर पहुंची।

दरोगा शिवकुमार की तहरीर पर थाने में हाजरा खातून, बुद्धि्, सहाना, सहीना, रूखसाना, शकील, निखिल, महबूब पर सरकारी कार्य में बाधा, बलवा समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जिला बदर बदमाश महबूब अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है।
गांव में पुलिस करीब एक घंटे तक जमी रही। इंस्पेक्टर डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बाकी अज्ञात की वीडियो फुटेज के माध्यम से पहचान की जा रही है। फरार जिला बदर बदमाश की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *