काशी विश्वनाथ मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट प्लांट का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

     जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज मधुपुर स्थित मधुपुर-नौगढ़ सम्पर्क के किनारे स्थापित की गयी काशी विश्वनाथ मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने मिल्क डेयरी में लगे मशीनों को देखा और दुध से बनने वाले सामग्रियों के रख-रखाव, साफ-सफाई के साथ ही किये गये अन्य आवश्यक प्रबन्ध व्यवस्थाओं की जानकारी प्रोडक्ट जनरल मैनेजर से प्राप्त की।

इस दौरान उन्होंने जनरल मैनेजर से वार्ता के दौरान जिले के पशुपालकों को किस तरह से लाभ होगा के सम्बन्ध में गहनता पूर्वक अहम जानकारी प्राप्त की, तो जनरल मैनेजर द्वारा बताया गया कि दुग्ध उत्पादन वाले क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में इस कम्पनी द्वारा चयंनित सचिव नियुक्त किया जायेगा, जो दुध को एकत्र करेगा, इसके बाद टैंकर के माध्यम से इकठ्ठा किये गये दुध को डेयरी मिल्क में लाया जायेगा और दुध के फैट के अनुसार दुध के मूल्य का भुगतान पशुपालकों को किया जायेगा, जिससे पशुपालकों के आय में वृद्धि होगी, जिससे दुध का उचित दाम मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगें। मिल्क डेयरी के स्थापित होने पर जिलाधिकारी ने कम्पनी खुलने से प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि जनपद में फैक्ट्री के स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही दुध से उत्पादित सामग्रियां आसानी से व उचित दर उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *