मेडिकल कॉलेज में मौसम परिवर्तन से बिगड़ रहा बच्चों का स्वास्थ्य, मरीज बढ़े

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों के स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आने वाले बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। सबसे अधिक संख्या बुखार, उल्टी-दस्त, सर्दी खांसी पीड़ितों की संख्या अधिक रहती है। इन बीमारियों से पीड़ित हर रोज 60 से 70 बच्चे पहुंच रहे हैं। डॉक्टर दवा के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
मौसम में बदलाव के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। इसमें बच्चों की संख्या अधिक है। इस समय बारिश होने से मौसम में नमी के कारण बैक्टीरिया, वायरस और फंगस का संक्रमण होता है। साथ ही इम्युनिटी कम हो जाती है। इसके चलते बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में बीमार बच्चों को लेकर तीमारदार पहुंच रहे हैं। लंबी कतार लग रही है। लोगों को बारी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को करीब 107 मरीजों का डॉ. एचके मिश्रा ने इलाज किया। इसमें करीब 60 से 70 मरीज बुखार, सर्दी खांसी, उल्टी-दस्त से पीड़ित रहे, जबकि अन्य सांस सहित विभिन्न बीमारी के मरीज रहे। अधिकांश बच्चों को दवा और सलाह री गई। वहीं गंभीर रूप से बीमार करीब पांच बच्चों को भर्ती किया गया, जिसमें तीन बुखार, सर्दी-खांसी व दो उल्टी-दस्त से पीड़ित रहे। अस्पताल में कुछ दवा के न होने से तीमारदारों को बाहर से भी लेनी पड़ रही है।

डॉ. परवीन पांडेय ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव से वायरल इंफेक्शन होता है। इसके कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। इसके बचाव के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है।

पीआईसीयू में गंभीर बच्चों का चल रहा इलाज
– मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में गंभीर रूप से बीमार बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जाता है। शुक्रवार को दोपहर तक करीब 12 बच्चों का इलाज चल रहा है। इसमें छह बुखार, झटका, तीन उल्टी-दस्त, तीन सर्दी, जुकाम, सांस के रहे। वहीं चिल्ड्रेन वार्ड में करीब 13 बच्चे भर्ती थे। जबकि कुछ को आराम मिलने पर छुट्टी दे दी गई थी।

ये बरतें सावधानी

बाहर व खुले में बिकने वाले सामानों का सेवन न करने दें
 ठंडी चीजों काे न दें।
 फ्रीज पानी न पिलाएं।
 बारिश होने पर बच्चों को पूरी बांह का कपड़ा पहनाएं- साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें
 हाथ धोकर भोजन करें
 ताजा, सुपाच्य व पौष्टिक भोजन करें
 छोटे बच्चों को मां अपना दूध पिलाएं

मौसम में परिवर्तन होने पर वायरस, बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं। इस मौसम में इम्युनिटी कमजोर होती है। इसके कारण बच्चे बुखार, उल्टी-दस्त, सर्दी-खांसी की चपेट में अधिक बच्चे आ रहे हैं। बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। तबियत खराब होने पर डॉक्टर को दिखा और दवा कराएं। लापरवाही से परेशानी हो सकती है। अस्पताल में इलाज की निशुल्क सुविधा है। जिन दवाओं की कमी है उसे दूर कर दिया जाएगा।
डॉ. एचके मिश्रा
सीएमएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *