सफल समाचार
सुनीता देवी
बाजार में पिछले दो महीने पहले 200 किलो चांदी का हेरफेर हो चुका है। थाने में जब्त की गई चांदी को बाजार के ही चार जिम्मेदारों ने समझौता करवाकर रात में ही वापस मंगवा लिया था। इसके अलावा एक जांच एजेंसी ने बाजार के ही एक फर्म का 300 किलो से अधिक चांदी बिहार में जब्त की थी।
गोरखपुर में करीब 15 दिन पहले हिंदी बाजार में एक व्यापारी का दो किलो सोना गायब हो गया था। उसका अभी कोई सुराग नहीं लगा कि उधर हाल्सीगंज के एक सराफ करीब डेढ़ किलो सोना लेकर कर्मचारी रफूचक्कर हो गया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी, कच्चा सोना और सोने के बने कुछ आभूषण लेकर फरार हो गया है।
इसमें 80 फीसदी से अधिक सोना बिना लिखापढ़ी वाला है। व्यापारी ने चर्चा में आने के डर से गायब हुए सोने और लापता कर्मचारी के बारे में थाने में सूचना नहीं दी है। कर्मचारी के बारे में खुद ही जानकारी जुटा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, जिस व्यापारी का सोना गायब हुआ है, वह फर्म के नाम पर बिना लिखीपढ़ी के ही मोटा धंधा करता है। वह थोक बाजार के कारोबारियों के यहां से फुटकर दुकानदारों के यहां भी आभूषण और कच्चा सोना कर्मचारियों के जरिए भेजता है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले व्यापारी ने अपने एक कर्मचारी से करीब डेढ़ किलो कच्चा सोना और आभूषण एक दुकान पर भेजा था। रोजाना की तरह कर्मचारी सामान लेकर गया, लेकिन घंटोंं बाद भी नहीं लौटा।
दुकानदार ने अपने दूसरे साझेदार को फोन कर सामान और कर्मचारी को लेकर पूछताछ की, तब पता चला कि जिस कर्मचारी को उसने भेजा है, वह दुकान पर पहुंचा ही नहीं। यह सुनते ही दुकानदार के होश उड़ गए। इसके बाद एक अन्य कर्मचारी को कुछ और दुकानों पर भेजा, लेकिन उसका पता नहीं चला। सराफा बाजार के सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी के संबंध में दुकानदार के पास ठोस जानकारी ही नहीं है। अब वह लापता कर्मचारी को खोजने में परेशान है।