शुक्रवार को बस की टक्कर के बाद सीएनजी ऑटो में आग लग गई। धू-धूकर जल रहे ऑटो से चालक ने कूदकर जान बचाई

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय

जयप्रकाश पासवान ऑटो में 12 बजे धर्मशाला बाजार से मानीराम के लिए सवारी लेकर निकले। यात्रियों के उतारने के बाद महुआतर तिराहे पर जैसे ही आगे बढे, ऑटो में एक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के चंद ही मिनटों में ऑटो में आग लग गई।

गोरखपुर जिले में चिलुआताल थाना क्षेत्र के महुआतर तिराहे पर शुक्रवार को बस की टक्कर के बाद सीएनजी ऑटो में आग लग गई। धू-धूकर जल रहे ऑटो से चालक ने कूदकर जान बचाई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बिंलदपुर खत्ता निवासी जयप्रकाश पासवान ऑटो चलाकर जीवनयापन करते हैं। वह शुक्रवार को दिन में 12 बजे धर्मशाला बाजार से मानीराम के लिए सवारी लेकर निकले। यात्रियों के उतारने के बाद महुआतर तिराहे पर जैसे ही आगे बढे, ऑटो में एक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के चंद ही मिनटों में ऑटो में आग लग गई।

हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। आग लगते ही चालक जयप्रकाश ऑटो से कूद गए। इस दौरान वह चोटिल हो गए। आग से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। चालक जयप्रकाश का प्राथमिक उपचार कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *