डाॅ0 अंजू बाला ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास परक योजनाओं की,की समीक्षा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

      डाॅ0 अंजू बाला सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने आज सर्किट हाउस सभागार सोनभद्र में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास परक योजनाओं की समीक्षा की, इस दौरान मा0 सदस्य ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के अति पिछड़े वंचित लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये और उन्हें लाभान्वित किया जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि समूह की महिलाओं व अन्य जरूरमंदों को स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों के आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये और उन्हें उस योजना से लाभान्वित किया जाये, मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि स्वरोजगार करके अन्य व्यक्तियों को रोजगार से जोड़ा जाये, जिससे कि बेरोजगारी की समस्या से लोगों को निजात मिले और वह रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होेंने कहा कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा जनमानस के लाभ हेतु जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उससे हर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये और जनपद सोनभद्र का चैमुखी विकास किया जाये। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तहत जन-जन का विकास हो रहा है, हमें इस विकास के कार्यक्रम को और बढ़ावा देना है, इस दौरान मा0 सदस्या ने कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली और कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को समय से न्याय मिले, उन्हें किसी प्रकार की समस्या न होने पाये, इस मौके पर मा0 सदस्या महोदया ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री गौरी शंकर शुक्ला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री शुभ्रांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह,अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *