सफल समाचार अजीत सिंह
आज दिनांक 15.07.2023 को उप संभागीय मजिस्ट्रेट घोरावल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह के द्वारा तहसील घोरावल पे सभी आंगनवाडी को हरी झड़ी दिखाकर पूरे सोनभद्र में पोषण कार्यो को जन जन तक पहुचाने हेतु रवाना किया साथ मे बताया कि संभव अभियान के अंतर्गत जून से सितंबर माह तक माहवार थींम के अनुसार कार्य करते हुए आंगनवाड़ी बहने घर घर जा कर सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य एवम पोषण हेतु जागरूक करेंगी जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय ने बताया कि जून में 0 से 6 वर्ष के बच्चों का बजन एवम उपचार जुलाई में गर्भवती और धात्री माताओ हेतु मातृत्व पोषण अगस्त माह में 6 माह से कम उम्र के बच्चों का विशेष ध्यान और सितंबर माह में ऊपरी आहार में प्रोत्साहन एवं पोषण माह के रूप में मनाया जाना है जिसके अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी ग्राम सभा में प्रत्येक लाभार्थियों के साथ अधिक से अधिक बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाएंगी साथ में ही संभव अभियान में स्वास्थ्य विभाग पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग का सहयोग भी अपेक्षित है रैली के पश्चात पीरामल फाउंडेशन से डिस्टिक प्रोग्राम लीडर वीरेंद्र पाण्डेय एवं यूनिसेफ से डीएमसी संदीप श्रीवास्तव द्वारा सभी आंगनवाड़ी बहनों के साथ बैठक कर संभव अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया उक्त कार्यक्रम में ACMO R.G YADAV , MOIC घोरावल,जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी , अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ,जिला पंचायती राज अधिकारी ,डीo सीoएनo आरo एलo एमo, डीoसीo मनरेगा समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे ।