सफल समाचार
विश्वजीत राय
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव की घटना
पडरौना। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव में रविवार को बच्चों में हुए झगड़े को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से दो व्यक्ति घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण एहतियात के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर बाद पिपरा रज्जब गांव के निवासी रियाज पुत्र मिनहाज (52) व उमाशंकर यादव पुत्र रामसूचित यादव (50) वर्ष के घर के बच्चों के बीच बालू चालने वाले झरने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। यह देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसमें रियाज व उमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
उमाशंकर को प्राथमिक उपचार के बाद फाजिलनगर सीएचसी से छुट्टी दे दी गई, जबकि रियाज की गंभीर स्थिति देखकर परिजन सीधे जिला अस्पताल लेकर चले आए। यहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसी बीच किसी व्यक्ति ने मधुरिया चौकी प्रभारी रंजीत सिंह बघेल को दूरभाष पर गांव में सांप्रदायिक तनाव की सूचना दे दी। उसके बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। गांव में तनाव पैदा करने की कोशिश सफल नहीं हुई। किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।