सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क एक माह के भीतर ही उखड़ गई। हालांकि अभी इस सड़क पर पुलिया बनाने का काम जारी है। इसकी पटरी भी ठीक नहीं की गई है। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता को लेकर राहगीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
देसही देवरिया विकास खंड क्षेत्र के रामपुर हिरामन मुख्य मार्ग से होकर जिगनी बाजार मुख्य मार्ग तक सड़क का चयन स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रयास से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ। 274.15 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क की कुल लंबाई 5.6 किलोमीटर है। इसकी कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता ग्राम अभि. वि. प्रखंड देवरिया है। कार्य पूर्ण होने की तिथि 10 जुलाई, 2023 थी। जबकि अनुरक्षण तिथि 2028 है।
इस सड़क पर पीच का कार्य जून माह के आखिर तक पूरा हुआ। अभी जगह-जगह पुलिया बनाने का कार्य चल रहा है। इसकी पटरियां भी ठीक नहीं कराई गई हैं। लेकिन सड़क अभी से टूटनी शुरू हो गई है। जगह-जगह गिट्टियां उखड़ रही हैं। इससे लोगों को राह चलने में अभी से दिक्कतें होने लगी हैं। संभल कर न चलें तो बाइक व साइकिल फिसलने से हादसे हो सकते हैं। क्षेत्र के लोगों ने इसे ठीक कराए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह बहुप्रतीक्षित सड़क है। ठेकेदार ने मानक के विपरीत कार्य कराया है। इसलिए सड़क एक माह के भीतर ही टूट गई।
कार्य पूर्ण करने की तिथि बीत गई, कार्य पूरा नहीं हुआ
रामपुर हिरामन-जिगनी बाजार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का निर्माण पूरा करने की समयावधि 10 जुलाई, 2023 थी। तय समय सीमा बीतने के बाद भी पुलिया और पटरी का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। इससे आने जाने वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
सड़क का पिच कार्य बरसात के समय में होने से सड़क कई जगह से टूट गई थी। गिट्टियां भी उखड़ गईं। इसकी जांच कर इसे ठीक करवा दिया जाएगा।
– श्वेता मौर्या, एई, पीडब्ल्यूडी