बांसगांव के देवघटा निवासी 40 वर्षीय श्याम विहारी पाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

खजनी (गोरखपुर)। बांसगांव के देवघटा निवासी 40 वर्षीय श्याम विहारी पाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उनका शव 12 घंटे बाद रविवार को यूपीडा की ओर से सिक्सलेन के लिए की जा रही मिट्टी की खोदाई के दौरान मिला। नाराज ग्रामीणों ने रविवार को दोपहर एक बजे शव रखकर गोरखपुर-सिकरीगंज मार्ग को जाम कर दिया।

सूचना पर पहुंचे एसडीएम, नायब तहसीलदार आदि ने मदद का आश्वासन दिया। साथ ही ठेकेदार ने पांच लाख की आर्थिक मदद दी तब जाकर परिजन माने और करीब 2:30 बजे जाम हटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी, इस दौरान वाहनों को डायवर्ट करके निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक, बांसगांव के हरनहीं इलाके में गोरखपुर औद्योगिक गलियारे के तहत सिक्स लेन सड़क के लिए मिट्टी खोदाई का काम चल रहा है। जिससे एक तालाब के पास गहरा गड्ढा हो गया है। श्याम विहारी शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे भैंस लेकर तालाब की तरफ गए थे और डूब गए थे। रविवार को मिट्टी खोदाई के दौरान उनका शव मिला। इससे परिवार में चीख-पुकार मच गई।

परिजनों व ग्राम प्रधान का आरोप है कि पांच फीट खोदाई की बात कह ठेकेदार 20 फिट खोद रहा है। 30 हजार एकड़ के हिसाब से ग्राम पंचायत निधि में देने को कहा गया था, लेकिन अभी तक एक रुपये नहीं मिला। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डूबने से मौत हुई है। जाम हटवा दिया गया है। जो दोषी होगा, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *