विश्वजीत राय
समउर बाजार। पटहेरवा थाना क्षेत्र
के महुअवा काटा स्थित एक पब्लिक स्कूल में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर पुलिस घायलों को फाजिलनगर सीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।विद्यालय में मध्यावकाश के समय कक्षा 10वीं छात्र साहिल, जुबेर, प्रिंस आदि ने 11वीं के छात्र कशिश कुमार मिश्र, अनमोल कुमार व अविउदय सिंह के बीच पानी लेने के लिए कहासुनी हो गई। जानकारी होने पर प्रधानाचार्या ने दोनों गुटों के छात्रों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
इसमें 11 वीं छात्र कशिश कुमार मिश्र(17) निवासी कोइंदी बुजुर्ग, अनमोल कुमार (18) निवासी किशुनदास पट्टी और अविउदय सिंह (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने 112 डायल पुलिस की सूचना दी। पुलिस ने घायल छात्रों को सीएचसी फाजिलनगर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने अनमोल कुमार व कशिश कुमार मिश्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा कि दोनों छात्रों के सिर पर गंभीर चोट लगी है।
इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा सिंह ने बताया कि विद्यालय बंद होने के बाद छात्रों पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला किया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने बताया है कि विद्यालय में मारपीट की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची है। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।