केजीएमयू में अब नकद भुगतान जरूरी नहीं होगा। डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी। इससे खुले पैसे और नकद देने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय

केजीएमयू में अब मरीजों को फीस और अन्य सुविधाओं के लिए नगद भुगतान से राहत मिलेगी। अब वे डिजिटल माध्यम से भी भुगतान कर सकेंगे। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ही मरीजों को पेटीएम, गूगल पे आदि के माध्यम से भी डिजिटल लेनदेन करने की सुविधा मिलेगी।

केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि मई 2023 से पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा ट्रायल के आधार पर शुरू की गई थी। अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचएमआईएस)-ई-अस्पताल (एनआईसी, नई दिल्ली द्वारा) के साथ डिजिटल गेटवे के एकीकरण को निरंतर मजबूत करने के बाद अब यह सुविधा सामान्य रूप से शुरू की जा रही है। डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई वॉलेट, सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य हैं।

इन काउंटरों पर सुविधा की शुरुआत
फिलहाल यह सुविधा मुख्य पीआरओ बिल्डिंग, ट्रॉमा सेंटर, क्वीन मैरी अस्पताल, शताब्दी अस्पताल, यूरोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, आरएएलसी जैसे कुछ प्रमुख नकदी संग्रह काउंटरों पर उपलब्ध है। जल्द ही बाकी के काउंटर पर भी यह सेवा मिलेगी।

हार्ट और इंप्लांट के मामलों में मिलेगी सहूलियत
इस समय केजीएमयू में ट्रांसप्लांट के साथ ही हार्ट और इंप्लांट आदि के लिए मरीजों को बड़ी रकम चुकानी पड़ती है। अभी तक डिजिटल भुगतान की सुविधा न होने की वजह से मरीजों को बड़ी रकम का नगद भुगतान करना पड़ता था। इसमें काफी जोखिम रहता था। कई बार खुले पैसे की समस्या भी आती थी। यह सुविधा शुरू होने के बाद इनसे भी मुक्ति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *