सफल समाचार
मनमोहन राय
केजीएमयू में अब मरीजों को फीस और अन्य सुविधाओं के लिए नगद भुगतान से राहत मिलेगी। अब वे डिजिटल माध्यम से भी भुगतान कर सकेंगे। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ही मरीजों को पेटीएम, गूगल पे आदि के माध्यम से भी डिजिटल लेनदेन करने की सुविधा मिलेगी।
इन काउंटरों पर सुविधा की शुरुआत
फिलहाल यह सुविधा मुख्य पीआरओ बिल्डिंग, ट्रॉमा सेंटर, क्वीन मैरी अस्पताल, शताब्दी अस्पताल, यूरोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, आरएएलसी जैसे कुछ प्रमुख नकदी संग्रह काउंटरों पर उपलब्ध है। जल्द ही बाकी के काउंटर पर भी यह सेवा मिलेगी।
हार्ट और इंप्लांट के मामलों में मिलेगी सहूलियत
इस समय केजीएमयू में ट्रांसप्लांट के साथ ही हार्ट और इंप्लांट आदि के लिए मरीजों को बड़ी रकम चुकानी पड़ती है। अभी तक डिजिटल भुगतान की सुविधा न होने की वजह से मरीजों को बड़ी रकम का नगद भुगतान करना पड़ता था। इसमें काफी जोखिम रहता था। कई बार खुले पैसे की समस्या भी आती थी। यह सुविधा शुरू होने के बाद इनसे भी मुक्ति मिलेगी।