जमीन कब्जाने के मामले में कांग्रेस नेता सहित पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय 

कांग्रेस नेता अब्दुल मारूफ खान ने चौक में सब्जी मंडी के पास किराये की दुकान को शत्रु संपत्ति का हिस्सा बताकर उस पर कब्जा कर लिया। इसके जाली दस्तावेज बनाकर अपना बताया। मामले में कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस नेता, उसकी पत्नी समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

चौक थाने में पुरानी सब्जी मंडी निवासी मो. गुलफाम सिराज ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उन्होंने छह हजार वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। इसमें मंसूरनगर निवासी मारूफ खान ने एक दुकान किराये पर ले रखी थी। इस पर कब्जा करने के लिए अफसरों से इसे शत्रु संपत्ति का हिस्सा बताकर झूठी शिकायत कर दी। यह शिकायत गलत पाई गई।

गुलफाम का आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसने दुकान का अपनी पत्नी फौजिया के नाम विक्रयपत्र बना दिया था। इसमें मारूफ, फौजिया के अलावा अबू मो. अदनान, खालिद उमर, मंजर शाहीन खान व अन्य के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *