भूजल सप्ताह के अन्तर्गत जल संरक्षण हेतु जन मानस को जागरूक करने हेतु होंगे विविध कार्यक्रम-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

               जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जिले में अत्यधिक भूजल दोहन के कारण उस पर आसन्न संकट के दृष्टिगत भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन तथा उसके महत्व के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष-2012 से प्रत्येक वर्ष निरन्तर उक्त अवधि में भूजल सप्ताह का आयोजन प्रदेश तथा जनपद में होता रहा है तथा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 16 जुलाई से 22 जुलाई, 2023 तक भूजल सप्ताह प्रभावी ढंग से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत जिले में भूजल जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से स्कूल, कालेजों में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी, पद यात्रा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके जन-जन में जागरूकता लायी जायेगी। इसी प्रकार से ग्राम पंचायतों, विकास खण्ड तथा तहसील स्तरों पर भी विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जैसे- नुक्कड़, नाटक, कठपुतली नृत्य, मोटर साइकिल रैली एवं गोष्ठियों तथा हार्डिंग्स, पोस्टर बैनर्स इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद, तहसील तथा विकास खण्ड स्तरों पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार कर ली गयी है, शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यक्रमों को सम्पन्न कराते हुए तिथिवार फोटोग्राफ व्हट्सऐप नम्बर-7080288936 तथा ई-मेल आई0डी0 aemisbr@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्यक्रम के तहत 16 जुलाई, 2023 को छात्र-छात्राओं की पद यात्रा, जन जागरूकता रैली/गोष्ठियों का आयोजन, 18 जुलाई, 2023 को स्लोगन राइटिंग प्रतियोगता तथा प्रभात फेरी इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई,2023 को जन जागरूकता रैली/गोष्ठियों का आयोजन कराया जायेगा, इसी प्रकार से 20 जुलाई, 2023 को खेल-कूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा 20 से 22 जुलाई तक चलचित्र का प्रसारण प्रोजेक्टर इत्यादि का आयोजन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नेक्कड़ नाटक तथा कठपुतली नृत्य का कार्यक्रम समस्त विकास खण्डों में दो-दो ग्राम पंचायतों का चयन कर तिथिवार कार्यक्रम व जन जागयकता रैली का आयोजन जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकृतियों द्वारा अलग-अलग तिथियों में सम्पन्न कराये जायेगें। आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियो एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा, कार्यक्रम का मुख्य विचार बिन्दु ‘‘यह संकल्प निभाना है-हर एक बूंद बचाना है‘‘ पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जन जागरूकता के दृष्टिकोण इस आयोजन को सफल बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *