सफल समाचार
आकाश राय
अमिताभ को कैंपस में जाने से रोक दिया गया। इसको लेकर उनकी पुलिस अधिकारियों और इलाहाबाद विवि प्रशासन से तीखी नोकझोंक हो गई।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस में जाने से रोक दिया। इसको लेकर अमिताभ ठाकुर की और पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस और विवि प्रशासन के रवैये से नाराज होकर पूर्व आईपीएस विश्वविद्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए। उनके समर्थन में बड़ी संख्या छात्रनेता अपने समर्थकों के साथ भी बैठ गए। अमिताभ ठाकुर गत दिन मृत छात्र आशुतोष द्विवेदी के पिता से भी मिले।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर विवि में धरना दे रहे छात्रों से मिलने के लिए पहुंचे थे। उनके आने की भनक लगते ही विश्वविद्यालय के गेट पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। अमिताभ को कैंपस में जाने से रोक दिया गया। इसको लेकर उनकी पुलिस अधिकारियों और इलाहाबाद विवि प्रशासन से तीखी नोकझोंक हो गई। अमिताभ ठाकुर छात्रों से दो मिनट बातचीत का आग्रह कर रहे थे लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई। नाराज होकर वह धरने पर बैठ गए। इस दौरान विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।