सफल समाचार
शेर मोहम्मद
औने-पौने दामों में नहीं देंगे जमीन, होगा व्यापक आंदोलन
बरहज। समाजवादी पार्टी और रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं ने बुधवार को छह गुना मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सभी ने नायब तहसीलदार रवींद्र मौर्य को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया।
सपा नेता विजय रावत और संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता बरहज बाईपास पर एकत्र हुए। जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी तहसील पहुंचे। नेताओं का कहना था कि रामजानकी मार्ग चौड़ीकरण के लिए सरकार किसानों की बेशकीमती जमीन अधिग्रहित कर रही है। लेकिन मुआवजा औने-पौने दे रही है। उनका कहना था कि 50 लाख रुपये कट्ठे की जमीन का सरकार ने 10 लाख रुपये सर्किल रेट निर्धारित किया है, जो छलावा है। छह गुना मुआवजा मिलने पर ही किसान जमीन देंगे। इसके लिए आरपार का आंदोलन किया जाएगा। मौके पर राजाराम यादव, विकास यादव, महंथ कुमार, जेपी यादव, रामआशीष यादव, राजाराम, हाफिज, राणा प्रताप, दुर्गेश यादव, कमलावती, सुशीला, कृष्णानंद यादव, मोहम्मद जाफर, राहुल गुप्ता और शारदा देवी आदि मौजूद थे।