सफल समाचार
शेर मोहम्मद
जांच के लिए जमा करना होगा शुल्क
देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में दो नई जांच शुरू की गई है। इससे मरीज के ब्लड के थक्का जमने और पतला होने के बारे में जानकारी हो सकेगी। इसके चालू होने से मरीजों को सहूलित होगी, उन्हें बाहर नहीं जाना। हालांकि इसके लिए उन्हें बाजार से कम शुल्क देना होगा।
मेडिकल कॉलेज के सेंट्रल पैथालाजी में जांच की सुविधा बढ़ रही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को व आपरेशन के लिए पीटीआईएनआर व एपीटीटी जांच के लिए डॉक्टर लिखते हैं, लेकिन यहां ये दोनों जांच की सुविधा नहीं थी। पीटीआईएनआर जांच से रक्त के थक्का जमने में लगने वाले समय को मापता है। आईएनआर मूल निर्धारित करने के लिए इसकी तुलना मानक समय से करता है। यह जांच रक्त की दवाओं की खुराक की निगरानी और समायोजन के किया जाता है। जबकि एपीटीटी जांच का उपयोग रक्त को पतला करने वाली दवाओं की प्रभावशीलता का आंकलन दवाओं, रक्तस्राव, विकारों, थक्के के विकारों का निदान करने व इन स्थितियों के उपचार की निगरानी के लिए किया जाता है। इन जांचों के लिए मरीजों की परेशानी को देखते हुए अब मेडिकल कॉलेज में भी दोनों जांच शुरू कर दी गई है। इससे मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसमें पीटीआईएनआर जांच के लिए जहां सौ रुपये चुकाना होगा। वहीं एपीटीटी के लिए 125 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। जबकि निजी सेंटरों पर इसके लिए अधिक कीमत देनी पड़ती है।
इन मरीजों की कराई जाती है जांच
पीटीआईएनआर और एपीटीटी जांच ब्लड की क्लाटिंग और पतला होने की जानकारी के लिए कराया जाता है। डॉक्टर हृदय रोग, लकवा, लीवर के मरीजों की कराई जाती है। इसके अलावा नाक से ब्लड आने तथा हड्डी, सर्जरी के आपरेशन व सिजेरियन प्रसव के समय मरीजों को कराया जाता है।
मेडिकल कॉलेज में पीटीआईएनआर और एपीटीटी जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। आने वाले दिनों में जांच की और सुविधा बढ़ेगी।
डॉ. एचके मिश्रा
सीएमएस