भगवा बालू साइड पर एनजीटी के नियमों की उड़ रही धज्जियां

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

बालू साइड पर खुलेआम NGT के नियमों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां नदी की धारा को बांध कर पोकलेन से किया जा रहा है बालू खनन नदी की धारा औरुद्ध होने से जलियजीवों को खतरा नदी में नाव के माध्यम से हो रहा है खनन।

सफल समाचार अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र महनपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सत्ता संभालते ही कई बड़े फैसले लिए गए जिनमें एक फैसला खनन विभाग को अपने पास रखना और माफियाओं को उनके सही जगह भेजना था। मुख्यमंत्री जानते थे कि खनन किसी अन्य के पास गया तो सरकार पर आंच आना तय है।साथ ही उन्होंने अवैध खनन की रोकथाम करने को लेकर बड़े-बड़े आदेश भी जारी किए हैं।बावजूद इसके खनन विभाग द्वारा उन आदेशों को दरकिनार कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन को बढ़ावा दीये जाने के साथ खनन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।ऐसा ही मामला वर्तमान में महलपुर भगवा में चल रहे वीरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के बालू खदान पर साफ दिखाई दे रहा है।जहां सुरक्षित वन क्षेत्र से अवैध तरीके से बालू उठाया जा रहा है।खदान से गुजरने वाले बालू लदे वाहन भी वन क्षेत्र की भूमि से ही गुजर रहे हैं। मामले की सूचना प्रभागीय वन अधिकारी ओबरा को भी दी जा चुकी है।वहीं उक्त खदान पर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पट्टा धारक द्वारा नदी की धारा को रोककर नाव तथा सेक्शन मशीन आदि लगाकर बालू निकाला जा रहा है।इसके चलते जलीय जंतुओं का अस्तित्व भी खतरे में आ चुका है।इसके पूर्व भी उक्त खदान पर अवैध खनन को लेकर जुर्माना किया जा चुका है। बावजूद इसके अभी तक अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पाना खनन विभाग की मिलीभगत को दर्शाता है।अब देखना है कि जिला प्रशासन द्वारा इस तरह के खनन कर्ताओ पर कब तक प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *