सफल समाचार
प्रवीण शाही
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह कुशीनगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना तुर्कपट्टी पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 21.07.23 को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 11.40 बजे बहदग्राम लाला गुरवलिया मोड से विपिन गौड़ पुत्र पहाड़ी गौड़ साकिन अमवा चौधरी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर जो अमवा चौधरी व सोहंग गांव में एक अदद टिल्लू पम्प व एक घर में घुसकर 06 अदद बिछुआ सफेद धातु व एक अदद नाक की कील सोने की पिली घातु व कुछ पैसे चोरी किया था कही जाने की फिराक में था मुखबीर खास की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से अभियुक्त को तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा पकडा गया । अभियुक्त के कब्जे से माल मसरुका चोरी का एक जोड़ा पायल सफेद धातु व 06 अदद बिछुआ सफेद धातु व एक अदद नाक की कील सोने की पिली घातु संबंधित मु0अ0सं0 275/23 धारा 380/411 भा0द0वि0 व एक अदद टिल्लू पम्प सम्बन्धित मु0अ0सं0 288/23 धारा 379/411 भादवि बरामद हुआ । अभियुक्त उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 275/23 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
2. मु0अ0सं0 288/23 धारा 379/44 भादवि0 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
विपिन गौड़ पुत्र पहाड़ी गौड़ साकिन अमवा चौधरी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर उम्र करीब 22 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 1056/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कसया जनपद कुशीनगर
2. मु0अ0सं0 275/23 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
3. मु0अ0सं0 288/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
गिरफ्तारी ब बरामदगी का स्थल-
लाला गुरवलिया मोड व फासला 12 किमी दक्षिण,थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से माल मसरुका चोरी का-
1. एक जोड़ा पायल सफेद धातु व
2. 06 अदद बिछुआ सफेद धातु व
3. एक अदद नाक की कील सोने की पिली घातु
4. एक टूल्लू पम्प मोटर फील्ड मार्शल कम्पनी का
5. अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से नकद 1600 रूपये
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
प्रभारी व0उ0नि0 जीत बहादुर यादव
उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल (चौकी प्रभारी मधुरिया)
उ0नि0 पंकज कुमार सिंह
हे0का0 अमरनाथ यादव
का0 ऋषि पटेल
का0 आनन्दी कुमार