शुक्रवार को छापेमारी की। अवैध तरीके से संचालित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

अवैध तरीके से संचालित हो रहा था अस्पताल, दो मरीज भर्ती मिले

मेडिकल स्टोर की दवाओं को जब्त कर पुलिस को टीम ने सुपुर्द किया

तमकुहीराज। तहसील क्षेत्र के तीन निजी अस्पतालों में पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। अवैध तरीके से संचालित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया। वहीं, दूसरे अस्पताल में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर मिला। पुलिस ने दवा को कब्जे में ले लिया।

शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके कुशवाहा, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित राय, डीआई दीपक पांडेय की अगुवाई में टीम तमकुहीराज पहुंची। बभनौली मार्ग पर भटवलिया के पास संचालित पूर्वांचल हॉस्पिटल के कागजात ठीक मिले। लेकिन बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित मिला। टीम ने दवाओं को जब्त कर सेवरही पुलिस के सुपुर्द किया।

सेवरही कस्बे में ब्लॉक के समीप अवैध रूप से संचालित सिफ़ा अस्पताल को सील कर दिया गया। संचालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया। अस्पताल में भर्ती दो मरीज भी मिले। दूसरे अस्पताल में इन्हें शिफ्ट कराया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके कुशवाहा ने बताया कि एक अस्पताल को सील किया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *