एसडीएम:- छात्राओं को सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना चाहिए। इंटरनेट का प्रयोग पढ़ाई के लिए करें तो लाभ मिलेगा। यदि इसका थोड़ा भी दुरुपयोग किया तो बड़ा नुकसान होगा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

तमकुहीराज। छात्राओं को सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना चाहिए। इंटरनेट का प्रयोग पढ़ाई के लिए करें तो लाभ मिलेगा। यदि इसका थोड़ा भी दुरुपयोग किया तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
ये बातें तमकुहीराज एसडीएम विकास चंद ने कहीं। वह कस्बे के इंटरमीडिएट कॉलेज गाजीपुर में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। गोष्ठी में 200 से अधिक छात्राएं मौजूद थीं।

सडीएम ने कहा कि दूसरों को देखकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लाइक्स और कमेंट के चक्कर में न पड़ें। इसका प्रयोग उतना ही करना चाहिए, जितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर कई गलत सामग्री उपलब्ध है, लेकिन विद्यार्थियों को उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
कहा कि इंटरनेट का प्रयोग पढ़ाई के लिए करें। इसके सही इस्तेमाल से हर संभव मदद मिल जाती है। इंटरनेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी समस्याएं बताई जा सकती हैं। संबंधित मंत्रालय की ओर से जवाब भी दिया जाता है। एसडीएम विकास चंद ने आईटी एक्ट के बारे मेें भी छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के गलत इस्तेेमाल पर आईटी एक्ट के तहत शिकायत की जा सकती हैं।

एसडीएम ने कक्षा 11 की छात्रा सृष्टि राय, गुलफ्सा खातून, 12वीं की छात्रा गुंजन कुशवाहा, 9वीं की छात्राएं जागृति सिंह और मुस्कान सिंह समेत कई छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर गुप्ता ने अमर उजाला के इस अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा शिक्षा को पोषित करने की जरूरत है। बेटियों को बेटों के सामान आगे बढ़ाने का अवसर समाज दे रहा है। बेटियां भी अपने कौशल का प्रदर्शन कर कीर्तिमान स्थापित करें। अंत में विद्यालय के उपप्रबंधक आनंद कुमार यादव ने एसडीएम तमकुहीराज को सम्मानित किया।
इस दौरान संवरू यादव, केके शुक्ला, एनडी शाही, महफूज आलम, केडी सिंह कुशवाहा, हरिकेश सिंह, राजकिशोर यादव, विनोद यादव, राजेश कुशवाहा, रामाधार यादव, लालबाबू यादव, धर्मनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *