सफल समाचार
शेर मोहम्मद
नोनापार रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करों की रेकी कर रहा था युवक
सलेमपुर। शराब तस्करी की पुलिस से शिकायत करना शुक्रवार को एक युवक पर भारी पड़ गया। जानकारी पर तस्करों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बावजूद बहादुरी का परिचय देते हुए युवक ने शराब से भरा दो बैग पुलिस के आने तक तस्करों के हाथ लगने नहीं दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने पर तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल युवक का इलाज सीएचसी में कराया
भटनी थाना क्षेत्र के नोनापार गांव निवासी मोनू तिवारी को नोनापार रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रास्ते शराब तस्करी होने की जानकारी मिली। वह इसकी शिकायत पुलिस से कर तस्करों के पीछे लग गया। नोनापार रेलवे स्टेशन के पास तस्कर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, युवक को पीछे लगा देख उन्हें संदेह हो गया। वह शराब से भरा चार बैग लेकर भागने लगे। यह देख युवक ने बैग लिए तस्करों को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। यह देख तस्करों के साथी युवक की पिटाई करने लगे, लेकिन युवक ने हिम्मत नहीं हारी और बैग को पकड़े रहा। छीना-झपटी में दो बैग लेकर तस्कर भागने में सफल रहे। जबकि अन्य दो बैग के लिए संघर्ष चलता रहा। इतने में पुलिस की गाड़ी का हूटर बजने की आवाज सुनाई दी। यह देख तस्कर शराब से भरा दो बैग छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से शराब से भरा दो बैग बरामद कर घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां पीड़ित का इलाज कराया गया। एसओ डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि दो बैगों से शराब की कुछ बोतलें बरामद की गई हैं। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।