सफल समाचार अजीत सिंह
बीजपुर -जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार संचालित प्रवर्तन कार्यवाही के क्रम में दिनांक: 21-07- 2023 को श्री रविनन्दन गौड़ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र – 2 दुद्धी सोनभद्र, प्रधान आबकारी सिपाही श्री रोहित गहलौत,आoसिपाही अफजल सिद्दीकी, धर्मेन्द्र सिंह आदि एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित बखडिहवा तिराहे के पास एक परचून की दुकान से देशी शराब मशाला की कुल 101 नग धारिता 180 एम०एल०, मैकडावेल्स 33 नग धारिता 180 एम०एल०, इम्पिरियल ब्लू 06 नग, धारिता 180 एम0एल०, जीनियश डिलक्स व्हिस्की 200 नग धारिता 180 एम0एल0, आफिसर च्वाइस 85 नग धारिता 180 एम0एल0 कुल 425 नग जो मध्य प्रदेश की है, पकड़ी गयी। अवैध शराब की बिक्री मुनिया देवी पत्नी शिवनाथ धोबी नि० बखडिहवा अंजनी थाना – बिजपुर जनपद – सोनभद्र द्वारा की जा रही थी,से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उन्होंने अनुज्ञप्ति दुकान के बन्द हो जाने के बाद मध्य प्रदेश से लाकर शराब की बिक्री किया जाना बताया गया। उक्त पकड़ी गयी महिला के विरूद्ध उoप्रo आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।