सफल समाचार
विश्वजीत राय
मंसाछापर। विशुनपुरा ब्लॉक के दो विद्यालयों में शनिवार को दूसरे दिन भी दो बच्चे भीषण गर्मी के कारण अचेत हो गए। शिक्षक इन बच्चों के चेहरे पर पानी का छींटा मारे, प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। दोनों बच्चे स्वस्थ हैं।
सुबह से ही सूर्य की तपिश बढ़ जा रही है। करीब 11 बजे के बाद सूर्य के बढ़ते ताप से लोग परेशान हो जा रहे हैं। शुक्रवार को विशुनपुरा के तीन विद्यालयों के चार बच्चे बेहोश हो गए थे। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया था। दूसरे दिन शनिवार को भी बलकुड़िया के चौरी टोला प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे सत्यम कुमार चौरसिया अचेत हो गए। इसके अलावा सिंगापट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी एक छात्र अचेत हो गया था। शिक्षकों ने अचेत छात्रों के चेहरे पर पानी का छींटा मारा। बच्चे कुछ देर बाद सामान्य हुए तो उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया। इस संबंध में बीईओ हिमांशु सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी से बड़े लोग परेशान हैं। बच्चों की हालत तो और खराब है। शनिवार को दो विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे एक-एक छात्र भीषण गर्मी से अचेत हुए हैं। उनका प्राथमिक उपचार स्कूल में कराया गया है। अब वे स्वस्थ हैं। इन घटनाओं को देखते हुए सभी विद्यालयों के शिक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई गई है।
समय परिवर्तन के लिए डीएम को भेजा गया पत्र
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय संचालन का समय परिवर्तन के डीएम को पत्र भेजा गया है। उनकी तरफ से स्कूल संचालन का समय परिवर्तित करने की अनुमति मिलते ही कार्रवाई कर संबंधित को निर्देश दे दिए जाएंगे।
– डॉ. राम जियावन माैर्या, बीएसए, कुशीनगर