सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सलेमपुर। भटनी स्थित एक कॉलेज में नामांकन फार्म भरने आए एक छात्र की क्षेत्रीय युवकों ने पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों पर मारपीट का केस दर्ज किया। पीड़ित छात्र बिहार प्रांत के दरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसका स्थानीय दो युवकों से कॉलेज में कतार में खड़े होने के लिए विवाद हो गया था। इससे नाराज आरोपियों ने बाद में घेर कर युवक की पिटाई कर दी।
बिहार प्रांत के दरौली थाना क्षेत्र के कासिहारी गांव निवासी नितेश कुमार राम भटनी के एक कॉलेज में पढ़ाई करता है। बृहस्पतिवार को वह नामांकन फार्म भरने कॉलेज आया था। भीड़ अधिक होने के चलते कॉलेज प्रशासन की तरफ से छात्रों को कतार में खड़ा कर फार्म दिया जा रहा था। कतार में खड़ा होने के दौरान स्थानीय दो युवकों से नितेश का विवाद हो गया। इससे नाराज आरोपियों ने कॉलेज से बाहर निकलने पर छात्र को घेर कर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सोनरापार गांव निवासी अभिषेक कुशवाहा और सुरजीपुर गांव निवासी मनीष चौहान के विरुद्ध मारपीट आदि का केस दर्ज किया है। एसओ डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज में कतार में खड़े होने को पीड़ित युवक से दो युवकों का विवाद हुआ था। मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।