खुखुंदू थाना क्षेत्र के भैसहां ईंट भट्ठा के पास शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली पर लगी धनकुट्टी मशीन पर त्रिपाल तानते समय पैर फिसलने से मौत हो गया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के भैसहां ईंट भट्ठा के पास शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली पर लगी धनकुट्टी मशीन पर त्रिपाल तानते समय पैर फिसलने से एक 17 वर्षीय किशोर सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर और गर्दन में गंभीर चोट लग गई। एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। किशोर थाना क्षेत्र के पिपरा खेमकरन गांव का रहने वाला है। घटना की खबर मिलते ही परिवार मे चीख-पुकार मच गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

पिपरा खेमकरन गांव निवासी आदर्श चौहान (17) गांव के उमेश चौहान के ट्रैक्टर ट्राली पर लगे धनकुट्टी मशीन पर चालक कमलेश यादव के साथ रहता था। चालक शनिवार दोपहर बाद ट्रैक्टर ट्राली लेकर खुखुंदू थाना क्षेत्र के असना- भैसहां मार्ग पर भैसहां ईंट भट्ठा के पास पहुंचा था कि अचानक बारिश शुरू हो गई। भट्ठे के पास चालक ने गाड़ी रोककर आदर्श से धनकुट्टी मशीन को ढकने के लिए कहा। आदर्श त्रिपाल लेकर मशीन ढकने लगा तभी उसका पैर फिसल गया और वह सड़क पर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से वह सड़क पर गिर झटपटाने लगा। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गई। आदर्श की बदौलत ही परिवार का चूल्हा जलता था। अब परिवार के सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची थी। आदर्श का ट्राली पर लगे हालर से पैर फिसलने से मौत हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *