प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़ व टुंडला रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार 21 जुलाई से ही 20 रुपये वाले इकोनॉमी व 50 रुपये के कॉम्बो भोजन की शुरुआत हुई है

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन समेत पांच स्टेशनों पर 20 रुपये वाला इकोनॉमी भोजन भले ही मिलने लग गया हो, लेकिन तीन रुपये में दिए जाने वाला पानी स्टॉलों में नहीं है। इस वजह से इकोनॉमी भोजन वाले स्टॉल पर यात्रियों को मजबूरी में 15 रुपये का रेल नीर खरीदना पड़ रहा है।

प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़ व टुंडला रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार 21 जुलाई से ही 20 रुपये वाले इकोनॉमी व 50 रुपये के कॉम्बो भोजन की शुरुआत हुई है। रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन के हिसाब से इस भोजन के साथ संबंधित स्टॉल में तीन रुपये में मिलने वाला पानी का पैक्ड गिलास भी रखना है, लेकिन प्रयागराज जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर खोले गए स्टॉल में तीन रुपये वाला पानी (200 मिली. पैकेज्ड पेयजल) उपलब्ध नहीं है।

उसके स्थान पर स्टॉल संचालक 15 रुपये का रेल नीर बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी को ही तीन रुपये वाला पानी उपलब्ध करवाना है। हालांकि रेलवे अफसरों का कहना है कि आईआरसीटीसी को इसके बारे में सूचित किया गया है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह तीन रुपये वाला पानी संबंधित स्टॉल पर उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *