सफल समाचार
शेर मोहम्मद
बरियारपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की, अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन के पास की घटना
देवरिया। बरियापुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ रेलवे लाइन किनारे रविवार सुबह सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पिंटू वर्मा निवासी रामगुलाम टोला के रूप में हुई है। इनके पिता शहर में ही स्वर्ण व्यवसायी हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
रेलवे स्टेशन अहिल्यापुर की पूरब तरफ रेलवे लाइन से दस कदम की दूरी पर एक युवक का बिना सिर का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बरियारपुर थाने की पुलिस को शव तो मिल गया, लेकिन उसका सिर नहीं मिला। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 35 वर्षीय पिंटू वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी वार्ड नंबर 11 रामगुलाम टोला थाना कोतवाली सदर के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार पिंटू किसी कार्य से शनिवार दोपहर भटनी जाने के लिए घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो उन्हाेंने पिंटू को काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिले। अहिल्यापुर में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पिंटू की पहचान की। बरियारपुर थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने कहा कि अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सिर धड़ से अलग था। उसकी खोज की जा रही है।