सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा -पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री डा० यशवीर सिहं के कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ बरामदगी व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.07.23 को क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री चारु द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर तथा अन्य संचार साधनो की सूचना पर अभियुक्ता सीमा साहनी को उसके घर के बाहर भलुआ टोला पानी की टंकी के पास से किया गया गिरफ्तार । अभियुक्ता के पास से कुल 18 ग्राम नाजायज हेरोईन किया गया बरामद |उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 168/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता- सीमा साहनी, उम्र 33वर्ष W/O स्वo शिवकुमार साहनी, निवासी भलुआ टोला पानी टंकी के पास,थाना -ओबरा,जनपद सोनभद्र।
बरामदगी-18 ग्राम नाजायज हेरोईन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 संजय सिहं
2. हे0का0 ओंकार यादव
3-म०का० साक्षी त्रिपाठी