सफल समाचार
प्रवीण शाही
तमकुहीराज। बीते छह जुलाई से चल रहा अधिवक्ताओं का अनशन सोमवार को समाप्त हो गया। एसडीएम ने अधिवक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण के लिए आश्वासन देते हुए उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
बार संघ के अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा ने बताया कि तहसील प्रशासन ने बार संघ की मांगों को मान लिया है। कुछ मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए एसडीएम ने आश्वासन दिया है। इसके बाद अधिवक्ताओं ने अनशन का समाप्त करने का निर्णय लिया।
इस संबंध में एसडीएम विकास चंद ने बताया कि तहसील के अधिवक्ता बीते छह जुलाई से क्रमिक अनशन पर थे। इसकी वजह से तहसील का कार्य प्रभावित हो रहा था। न्यायिक कार्य निष्पक्षता से हो सके, इसमें बार व बेंच का सांमजस्य होना चाहिए। इसको देखते हुए अधिवक्ता संघ की कुछ मांगों को पूरा कर दिया गया है। शेष मांगों को शीघ्र पूरा करने की कार्रवाई चल रही है। शीघ्र ही उसका भी निस्तारण करा दिया जाएगा।
इस दौरान अशोक राय, एसएन सिंह, रजनीश राय, दीपक राय, जीतेंद्र यादव, अरविंद पाठक, अरविंद मिश्रा, मतिउल्लाह, संजय गुप्ता, मारकंडेय वर्मा आदि मौजूद रहे।