सफल समाचार
मनमोहन राय
श्रावस्ती जिले के हरिहरपुररानी के मजरा हरम्मापुर में सोमवार रात छत पर सो रहे दंपति को विषैले सर्प ने डस लिया जिन्हे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया। जहां से दोनों को बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दंपति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुररानी के मजरा हरम्मापुर निवासी मुरारी लाल वर्मा (25) पुत्र बदलूराम वर्मा सोमवार रात गर्मी अधिक होने के कारण खाना खाने के बाद छत पर बिस्तर बिछा कर सोया था। इस दौरान उसके साथ पत्नी विमला वर्मा (23) व पास में ही उसकी मां व बहन भी सोई हुई थी। मध्यरात के बाद छत पर सो रहे दंपति को विषैले सर्प ने डस लिया। सर्प दंश के बाद जागे दंपति ने देखा कि सांप छत से नीचे की ओर भाग रहा है।
परिजनों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से मुरारी लाल व विमला वर्मा को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया। जहां हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दंपत्ति की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दंपति के कोई संतान नहीं हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।