पांच घंटे देर से आई इंटरसिटी एक्सप्रेस, परेशान हुए यात्री

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनमोहन राय
सफल समाचार

नौतनवा। छपरा से चलकर नौतनवा रेलवे स्टेशन तक आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार को पांच घंटे देर से पहुंची। समय से ट्रेन न पहुंचने के कारण कई यात्रियों को बस से यात्रा करनी पड़ी। इससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

इंटरसिटी एक्सप्रेस नौतनवा रेलवे स्टेशन से चलकर गोरखपुर, देवरिया, भटनी, सिवान होते हुए छपरा तक जाती है। 15105 इंटरसिटी एक्सप्रेस का नौतनवा रेलवे स्टेशन पर आने का समय 12:25 है और जाने का समय तीन बजे है। मंगलवार को देर से चलने के कारण शाम साढ़े पांच बजे नौतनवा पहुंची। कम दूरी वाले यात्री बस से रवाना हो गए। लंबी दूरी वाले यात्री स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में शाम तक बैठे रहे। यात्री स्वर्ण प्रभा, कंचन, अमरजीत, शिवकुमार, रामजीत, विनय ने बताया कि गोरखपुर, देवरिया जाना है। 12 बजे से ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। साढ़े पांच बजे पहुंची है। स्टेशन मास्टर धनंजय चौबे ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस पांच घंटे देर से आई है, इसलिए यात्रियों को असुविधा हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *