नरकटियागंज रेलवे लाइन पर बुधवार को सुबह 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली। रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रातभर लाश को रौंदती रहीं

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

गांववालों की रेलवे लाइन पर जुटी भीड़, नहीं हो सकी शव की शिनाख्त

पडरौना। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलवे लाइन पर बुधवार को सुबह 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली। रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रातभर लाश को रौंदती रहीं। ट्रेन चालकों ने भी इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को देनी उचित नहीं समझा। शव का पहचान नहीं हो सकी है।
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मुजहना गांव के सामने ईंट-भट्ठे के पास रेलवे ट्रैक की दोनों पटरियों के बीच में 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली। इसका हाथ-पैर कटा था और सिर में भी चोटें थीं। भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों ने बुधवार को सुबह सात बजे देखा। इसकी जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई।

रेलवे लाइन पर काम कर रहे रेलकर्मियों को इसकी जानकारी लोगों ने दी। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर एक घंटा बाद अहिरौली बाजार थाने की पुलिस पहुंची। शव को ट्रैक से किनारे किया। मृतक की जेब से पिपराइच से हरिनगर स्टेशन तक का टिकट मिला। टिकट लेने का समय मंगलवार की रात 10 बजे का था।
लाश की दुर्गति देखकर गांववाले बोले कि मानवता भी शर्मशार हो गई। रात को इस रूट से पांच ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन के चालक ने नजदीकी स्टेशनों के अधीक्षक को इसकी जानकारी नहीं दी और लाश के ऊपर से ट्रेनें गुजरती रहीं। ऐसे लापरवाह ट्रेन चालकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।

अहिरौली बाजार के थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेशन अधीक्षक ने इसकी जानकारी दी है। लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

रेलवे ट्रैक पर कोई हादसा हो या लाश दिखे तो ट्रेन चालकों को इसकी जानकारी नजदीकी रेलवे स्टेशन पर देनी चाहिए, लेकिन चालक इसेे नजरअंदाज कर रहे हैं। रात को जानकारी मिली होती तो स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *