गोड़धोइया नाला के किनारे बीते 15 साल के भीतर बनने वाले मकानों के टूटने का डर सताने लगा है। लोगों ने सस्ती जमीन के लालच और प्रॉपर्टी डीलर के बहकावे में जमीन खरीदकर मकान बनवा लिए

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोड़धोइया नाला के जीर्णोद्धार कार्य का कमिश्नर अनिल ढींगरा ने निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे कमिश्नर ने इंटरसेप्शन डाइवर्जन और ट्रीटमेंट की जानकारी ली।

गोड़धोइया नाला के किनारे बीते 15 साल के भीतर बनने वाले मकानों के टूटने का डर सताने लगा है। लोगों ने सस्ती जमीन के लालच और प्रॉपर्टी डीलर के बहकावे में जमीन खरीदकर मकान बनवा लिए। अब नाले के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण की वजह से कई मकानों के टूटने की नौबत आ गई है।

लोगों ने कुछ जमीनें स्थानीय प्राॅपर्टी डीलरों से खरीदीं तो कुछ ने काश्तकारों से सीधे बैनामा कराया। जमीन खरीदकर मकान बनाने वालों लोगों में ज्यादातर नौकरीपेशा हैं। रेलवे, पुलिस, पीएसी सहित अन्य विभागों से सेवानिवृत्त होने के बाद तो कुछ लोगों ने अपने पीएफ सहित अन्य लोन लेकर घर बनवाएं।

बीते एक हफ्ते से राजस्वकर्मी क्षेत्र में नाला के दोनों ओर जमीनों को चिह्नित करके सीमांकन कर रहे हैं। बिछिया मोहल्ले में पीएसी कैंप के सामने से बाईं तरफ जाने पर पीएसी के कांस्टेबल रामउग्रह, रेलवे कर्मचारी झीनका देवी, इंद्रेश प्रसाद समेत अन्य लाेगों के एक दर्जन से अधिक मकान हैं।

इसी क्षेत्र में सोनू का मकान है, जो पांच साल पूर्व बना है। सोनू ने कहा कि पहली बार जब लेखपाल अधिग्रहित क्षेत्र नापने आए तो बताया कि पांच मीटर जगह ली जाएगी। अब आधा मकान इसकी जद में आ गया है। मकान टूटने पर आधे मकान में कैसे रहेंगे। इस चिंता में मम्मी कई दिनों से ठीक से खाना नहीं खा रही हैं।

लोग बोले

हम लोगों ने अपनी जमा-पूंजी से मकान का निर्माण कराया है। नाले की चौड़ाई यदि कम कर दी जाए तो सबका मकान बच जाएगा। यदि अधिकारी नहीं माने तो ज्यादातर लोगों के मकान का पिछला हिस्सा टूटेगा। -जंगशेर सिंह।

खोराबार के लोगों पर प्रशासन ने मेहरबानी दिखाई है। हमारी भी पीड़ा को सुन लें तो राहत मिल जाएगी। नाले की चौड़ाई कम करके सबका मकान बचाया जा सकता है। इस विकल्प पर ध्यान दिया जाना चाहिए। -कुसुम जायसवाल।

हम लोग कई बार जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। नगर निगम पार्क में प्रदर्शन भी किया गया था। कोई अधिकारी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। एक दूसरे विभाग पर मामला टाल रहे हैं। हमारे बारे में भी महराज जी को सोचना चाहिए। -सुमन सिंह।

पुलिस विभाग से रिटायर होने के बाद मैंने मकान बनवाया है। जिंदगी की सारी कमाई हमने इसमें लगा दी है। अकेले मैं ही नहीं, करीब पांच सौ लोगाें का मकान टूटेगा। इससे हम लोग काफी परेशान हैं। – त्रिभुवन प्रसाद

अभी नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है। इसके बाद अन्य योजनाओं को पूरा किया जाएगा। मुआवजा समेत अन्य मामलों का निस्तारण हमारे स्तर से नहीं किया जा सकता है। -रतन सेन सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, जल निगम
 

गोड़धोइया नाला के निर्माण कार्य में तेजी लाएं : कमिश्नर

गोड़धोइया नाला के जीर्णोद्धार कार्य का कमिश्नर अनिल ढींगरा ने निरीक्षण किया। बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे कमिश्नर ने इंटरसेप्शन डाइवर्जन और ट्रीटमेंट की जानकारी ली। उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

रामगढ़ताल रेलवे लाइन पुलिया के पास पहुंचे कमिश्नर ने यहां बन रहे 38 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों की भी जानकारी ली। कहा कि अगस्त में प्रत्येक दशा में एसटीपी के कार्यों को पूरा कराएं। अधीक्षण अभियंता निर्माण मंडल जलनिगम (नगरीय) आरएस सिंह ने बताया कि 1.2 हेक्टेयर के लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्रफल में मिट्टी भराई का काम हो गया है। शेष काम बाकी है। कमिश्नर ने मिट्टी भराई के काम को एक हफ्ते में पूरा कराने को कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *