सेवरही बीईओ कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने मांग पूरा नहीं होने पर दी बड़े स्तर पर आंदोलन की चेेतावनी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

तमकुहीरोड। सेवरही बीआरसी परिसर में बृहस्पतिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से प्रदर्शन किया गया है। इसमें शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करने समेत अन्य मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। शिक्षकों ने चेताया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो बडे़ स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

सेवरही बीआरसी पर बृहस्पतिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल की अगुवाई में शिक्षक एकत्र हुए। इसके बाद शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली के साथ प्राथमिक शिक्षकों को उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश, कैशलेस इलाज की सुविधा और विद्यालयों में चौकीदार की नियुक्ति करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों के संघर्षों की बदौलत देश के पांच प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू हुई है। यदि यूपी में पुरानी पेंशन बहाली की मांग नहीं मानी गई, तो संघ की तरफ से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगा। प्रदर्शन को जिला मंत्री सुमंत मिश्र, जितेंद्र गौड़, एजुलहक, विनोद कुमार, अजय कुशवाहा, शशिकांत, शिवजी सिंह, मृगेंद्र मिश्र आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान अनिल सिंह, ओमप्रकाश गौड़, अनिल मिश्र, सरवर हुसैन, ढोढ़ा प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, पंकज उपाध्याय, ओमप्रकाश सिंह, फैयाज अहमद, बृजकिशोर शर्मा, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *