पडरौना। हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली बााजार से बंचरा जाने वाली सड़क के किनारे बगीचे में शुक्रवार को एक युवक की खून से सनी लाश

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

बगीचे में मिली लाश, चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान
करीब 45 साल है युवक की उम्र, नहीं हो सकी शिनाख्त
डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच

पडरौना। हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली बााजार से बंचरा जाने वाली सड़क के किनारे बगीचे में शुक्रवार को एक युवक की खून से सनी लाश मिली। उसे चाकुओं से गोदा गया था। इसकी खबर मिलते ही गांववालों की भीड़ जुट गई। उसके चेहरे पर भी चाकू से इतने वार किए गए थे कि लाश पहचान में नहीं आ रही थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली बाजार में वहां से बंचरा जाने वाली सड़क किनारे बगीचे में बच्चे जामुन तोड़ने गए थे। वहां पर करीब 45 वर्षीय एक युवक की लाश देखी। बच्चों ने सड़क पर आकर शोर मचाया। उसके बाद बगीचे में भीड़ जुट गई।

जानकारी होते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। युवक ने सफेद रंग की टीशर्ट और काले रंग का लोवर पहना था। चेहरे के अलावा सिर पर पीछे धारदार हथियार से वार किया गया था।

हाटा के कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर हत्या का कारण पता चलेगा।
कसया के सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि जिस युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है, उसका नाम समशुल होदा है। उसके पिता का नाम नुरुल होदा है। वह हाटा कोतवाली क्षेत्र के डुमरी स्वांगीपट्टी का निवासी था। उसकी उम्र लगभग 30 साल थी। वह पेशे से टेंपो चालक था। सीओ ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं हैं। कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

साक्ष्य छिपाने के लिए बेरहमी से गोदा चेहरा
युवक के चेहरे को कातिलों ने चाकू से गोदकर खराब कर दिया है। इससे वह पहचान में नहीं आ रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम की मानें तो युवक की हत्या कहीं और कर यहां लाकर फेंकी गई है। क्योंकि जहां लाश मिली है, वहां संघर्ष या ज्यादा खून गिरने के निशान नहीं हैं। बदमाशों ने युवक की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को चाकू से गोदा है। लाश को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने कितनी बेरहमी से युवक की हत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *