सफल समाचार
विश्वजीत राय
हत्यारोपियों ने जला दिया ऑटो
पड़ोस की युवती से नजदीकी का मामला शुरुआती जांच में आया सामने
मृतक एक बेटी और दो बेटों का था पिता
कुशीनगर/हाटा। शुक्रवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली में मिले शव की शिनाख्त होने के बाद हत्या से कड़ियां एक-दूसरे से जुड़ने लगी हैं। मृतक पेशे से ऑटो चालक था। वह हाटा कोतवाली क्षेत्र के ही डुमरी स्वांगीपट्टी का निवासी था।
डुमरी स्वांगीपट्टी गांव के निवासी नुरुल होदा का पुत्र समशुल होदा ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि वह बृहस्पतिवार को अपना ऑटो लेकर निकला था। शाम को कमाई करने के बाद घर भी पहुंचा था। देर शाम किसी का फोन आने के बाद पुनः ऑटो लेकर घर से निकल गया था। उसके बाद पूरी रात घर नहीं लौटा। सुबह परिजन खोजबीन में जुटे हुए थे।
शुक्रवार की शाम परिजनों को पता चला कि उसका शव सुकरौली के समीप सड़क किनारे पड़ा है। परिजन पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि ऑटोचालक का पड़ोस की एक युवती से नजदीकी संबंध था। लोगों का मानना है कि युवती से नजदीकी उसकी मौत का कारण हो सकती है। शुक्रवार की देर शाम मृतक के गांव एवं देवरिया जनपद की सीमा से सटे एक स्थान पर उसका ऑटो जला हुआ मिला। हत्या की असल वजह पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी। ऑटोचालक की एक बेटी और दो बेटे हैं।