सफल समाचार
शेर मोहम्मद
बरहज। क्षेत्र के कपरवार स्थित उग्रसेन पुल से शुक्रवार को रुद्रपुर के नसहरा वार्ड की एक महिला नदी में कूद कर जान देने जा रही थी। उसके मंसूबों को भांपते हुए राहगीरों ने उसे बचा लिया और पुलिस काे सौंप दिया।
दोपहर में रुद्रपुर के नसहरा वार्ड निवासी महिला कपरवार उग्रसेन पुल पर पहुंची। वह काफी बदहवास थी। वह पुल के रेलिंग के पास खड़ी होकर इधर-उधर देख रही थी। उसे मंसूबों को लोगों ने भांप लिया और पकड़ कर पुलिस चौकी लाए। बताया जा रहा है कि महिला का उसकी सास से किसी बात को लेकर दो दिनों से विवाद हो रहा था, जिससे वह नाराज थी। सूचना पर पहुंचे परिजन महिला को अपने साथ ले गए। इंस्पेक्टर कपिल देव चौधरी ने बताया कि नदी में कूदने के विचार से महिला रुद्रपुर से कपरवार आई थी। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।