सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से पडरौना शहर से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया। साथ में ताजिये निकाले गए, जो कर्बला तक पहुंचे। उनके साथ खिलाड़ी खेल कौशल दिखाते हुए चल रहे थे। या हुसैन के नारे गूंजते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। डीएम रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल इन स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
पडरौना शहर के छावनी, खिरिया टोला, तुरहा टोली, मोगलपुरा, राइनी मोहल्ला, हथिसार मोहल्ला सहित सभी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से ताजिये के जुलूस निकाले गए। खिलाड़ी अपना खेल कौशल दिखाते रहे। सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात रही।
डीएम रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल ने मोहर्रम के दिन मिश्रौली तथा बावली चौक पर निकले ताजियों का भ्रमण किया। दोनों अफसरों ने जनपद के लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक तरीके से मोहर्रम मनाने की अपील की। ताजियों के आगे ढोल-तासा बजाकर कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ लगी रही। डीएम ने ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेटों को निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
कसया प्रतिनिधि के अनुसार नगर पालिका परिषद कुशीनगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों व ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम के पर्व पर इस्लामिक नारों के साथ जुलूस निकाला। नगर के गांधी चौक, देवरिया रोड, सपहां रोड, गोरखपुर रोड, पडरौना, रामकोला रोड पर विभिन्न अखाड़ों ने ताजिया जुलूस निकाला। खिलाड़ियों ने हैरत अंगेज करतब दिखाए। नगर के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, वीर सावरकर नगर, विवेकानंद नगर, आंबेडकर नगर, शहीद भगत सिंह नगर, महंत अवेद्यनाथ नगर, छत्रपति शिवाजी नगर, बटेसरा, धुरिया, संत गाडगे नगर, संत गणिनाथ नगर सहित गांवों में भोर की नमाज लोगों ने मस्जिद में अदा की। कई महिला पुरुष व बच्चों ने रोजा रखा।
तमकुहीरोड प्रतिनिधि के अनुसार सेवरही में दसवीं को मोहर्रम का ताजिया भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच निकाला गया। कर्बला के जंग में शहीद हुए इमाम हुसैन की याद में कसीदे पढ़े गए तो खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। बाद में सभी ताजिये कर्बला के मैदान में पहुंचे, जहां फातेहा पढ़ने के बाद दफन कर दिया गया।
सुन्नत-अहले बैत ताजिया बड़ी मस्जिद पुरानी बाजार से, हुसैनी ताजिया तुर्कवलिया साहबगंज, शहीद-ए-कर्बला ताजिया सीसी रोड जवाहर नगर से, यादगार-ए-हुसैन ताजिया टिकुलिया से, आजाद ताजिया दर्जी टोला और शान-ए-कर्बला ताजिया आजाद चौक से निकल कर कस्बे के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया और कर्बला के जंग में शहीद हुए इमाम हुसैन की शान में कसीदे पढ़े गए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ताजिए निकाले गए।
इसी तरह सरैया महंतपट्टी के मचहिया डीह में ताजिये निकाले गए। इसमें विभिन्न ताजिया कमेटियों के लोग शामिल रहे। अहिरौली बाजार क्षेत्र के जगदीशपुर, गिदहा चक बैरिया, बरवा कोटवा, विशुनपुरा, सेंदुरिया विशुनपुर, मगडीहा गांवों में भी ताजिये का जुलूस निकाला गया।
फाजिलनगर क्षेत्र के पिपरा रज्जब, भलुही, बैरागीपट्टी, सठियांव, काजीपुर, धनौजी खुर्द व फाजिलनगर के विभिन्न स्थानों पर ताजिये निकाले गए। खड्डा प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में माेहर्रम के अवसर पर ताजिये निकाले गए। जुलूस की शक्ल में निकला कर्बला पर पहुंचा। विधायक विवेकानंद पांडेय व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा भी शामिल रहे। हसन हुसैन की याद में मातम मनाते हुए युवकों की टोलियों ने हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन किया। एक तरफ धार्मिक झंडा लहरा रहा था तो साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी।
नगर पंचायत मथौली सहित लोहेपार, हरैया, फरदहां, अजीजनगर में भी मोहर्रम के अवसर पर ताजिये निकाले गए। तमकुहीराज प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा स्थित सइमल बाबा के मजार के पास स्थित कब्रिस्तान में ताजिये दफन किए गए। इसके अलावा परसौनी बुजुर्ग, डिबनी बंजरवा, लतवा बाजार, अहिरौली, मुन्नीपट्टी, मंझरिया, मोरवन, चखनी, सरेया, दाहूगंज में भी मोहर्रम सकुशल संपन्न हो गया।
समउर बाजार प्रतिनिधि के अनुसार परसौनी खुर्द में मोहर्रम के अवसर पर बेहतर ताजिया बनाने व अखाड़े में बेहतर करतब दिखाने वाले युवकों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रियाज उर्फ रोजा ने शील्ड देकर सम्मानित किया। मंगुरीपट्टी स्थित कर्बला में पहुंचे तजियादार व करतब दिखा रहे युवाओं को मेला कमेटी की तरफ से जलपान कराया गया। वहां परसौनी खुर्द, बिहार बुजुर्ग, दीपराय टोला, मीर बिहार, कोटवा टिकमपार आदि गांवों से ताजिये पहुंचे थे।
दो ताजियों के खिलाड़ियों में झड़प, चार जख्मी
तमकुहीरोड। सेवरही में रात के समय निकाले गए मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो ताजियों के खिलाड़ियों के बीच आगे निकलने को लेकर झड़प हो गई। इसमें चार लोग जख्मी हो गए। उन्हें सेवरही सीएचसी ले जाया गया, जहां दो लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेवरही पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझा-बुझाकर सुलह करा दिया है।
सेवरही कस्बे में मोहर्रम की नौंवी तारीख शुक्रवार को रात में बारह बजे ताजिये निकाले गए थे। सभी ताजिये अपने क्रम के अनुसार आगे बढ़ रहे थे। उसी समय लगभग डेढ़ बजे जब ताजिया अखाड़ा एक और ताजिया अखाड़ा दो मेन रोड पर मालगोदाम चौक के पास पहुंचे तो उसी समय अचानक पीछे से आ रहे ताजिये के खिलाड़ी आगे निकलने की कोशिश करने लगे। इसके बाद ताजिया एक और ताजिया तीन के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को शांत कराने में जुट गए, लेकिन दोनों ताजियों के खिलाड़ी मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच हिंसक झड़प में चार लोग जख्मी हो गए। इसमें दो लोगों के सिर पर चोट लगी तो एक व्यक्ति के सिर व हाथ पर जख्म हो गया। वहीं, कई लोगों को मामूली चोटें आईं। उन सभी को सेवरही सीएचसी ले जाया गया।
चिकित्साधिकारी डॉ. अमित जायसवाल ने खलील अहमद व अल्ताफ निवासी गांधी नगर सहित सभी घायलों काे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लीलाउल हक व इसरार अहमद निवासी गांधी नगर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सेवरही पुलिस ने शनिवार को दोनों ताजिया अखाड़ा के संचालकों को सेवरही पुलिस चौकी पर बुलाया और दोनों पक्षों की बात सुनकर उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया। सेवरही थाने के एसएचओ हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि ताजिये के विवाद को सुलझा लिया गया है।