सफल समाचार
शेर मोहम्मद
बरहज। भलुअनी बीआरसी परिसर में शनिवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक की गई। जिसमें पुरानी पेंशन, लंबित मामलों सहित 18 बिंदुओं पर मांगों की रूपरेखा तैयार करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी है। जिसे सरकार देना नहीं चाह रही है। इसके लिए शिक्षकों को एकजुट होने की जरूरत है। बैठक में कैशलेस इलाज, उपार्जित प्रतिकर अवकाश आदि लंबित मामलों के लिए आंदोलन की रणनीति तय किया गया। मौके पर मनीष कुमार मौर्य, अजय कुमार यादव, शिवम त्रिपाठी, अजय मणि, जगदीश यादव, विजय मिश्र, बालेंदु मिश्र, चंद्रभूषण तिवारी, शेषनाथ, पंकज, अवनीश राय, रामप्रवेश यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे। संवाद